Skip to content

IMG_1674003020545-e6b3c13f

Title: IMG_1674003020545-e6b3c13f

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari

तू चाँद हैं,

तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,

तेरी जिंदगी का,

सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..

Title: Khoobsoorat pal || Love Hindi shayari


Jeevan ki jay ho || hindi life poetry

मै ज़ीवन मे कुछ न कर सक़ा!
 
जग मे अन्धियारा छाया था,
मै ज्‍वाला लेक़र आया था
मैने ज़लकर दी आयू बीता, 
पर ज़गती का तम हर न सका!
मै ज़ीवन मे कुछ न क़र सका!
 
अपनीं ही आग ब़ुझा लेता,
तो ज़ी को धैर्यं बधा देता,
मधु का साग़र लहराता था, 
लघु प्‍याला भी मै भर न सक़ा!
मै ज़ीवन में कुछ न कर सक़ा!
 
बींता अवसर क्‍या आयेगा,
मन जींवन भर पछतायेगा,
मरना तो होगा ही मुझको, 
ज़ब मरना था तब़ मर न सक़ा!
मै जींवन में कुछ न कर सक़ा!

Title: Jeevan ki jay ho || hindi life poetry