Skip to content

Khush reha karo || 2 lines Love Punjabi shayari

Malko khush reha kro,
Tuhanu khush dekh k hi kayi jeeyonde aw ,

Title: Khush reha karo || 2 lines Love Punjabi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


झूठा pyaar

हर वक़्त तू ख़ता है तू मेरा है

रात को अंधेरे में रहता सुबह उठा जैसे एक सवेरा है

मत कर अब यू दग़ाबाज़ी , मुझे सब बातों का पता है

हेम अपना बताकर गैरो से बाटीं करना ये कॉन्सी ख़ता है

मत कर ये ढोंग अब मुझे सब बातों का पता है

~shobhit

Title: झूठा pyaar


Hindi 2 Liners || two line thoughts

अब कोरोना हवा में।

जो सांस बंद कर के रहते है, सिर्फ वह ही बच पाएंगे।

कोरोना कोई रोग नहीं, सिर्फ एक भ्रम।

कलि की पाप को सामने लाए सत्य का धर्म।

मुर्ख राजा को सलाम करते है, इसलिए पंडित को नहीं पहचान पते।

पंडित सब को अच्छे तरह जानते है- वह मुर्ख को उपेक्षा करते है और राजा को थोड़ा नाचाते।

क्षमता राजा के हाथ में, व्यापारी के पास पैसा, बुद्धि पंडित के पास और ग़रीब हवा में।

कवि मुक्ति का सांस लेने की कोशिश करते हज़ार ज़ुल्म में ।

प्यार कानून की तरह अँधा होता।

उच्च नीच, अच्छा बुरा, हार जीत, पाप पुण्य वह नहीं मानता। 

प्यार में विचारधारा नहीं होता।

सब विचार जहां मिल जाता, वहां प्यार जन्म लेता।

कभी कभी दिल टूट जाते है, लेकिन विश्वास बदलता नहीं।

वह विजयी होते है, जो अपने विचार में सही।

आपका विचार आपके पास, वह दूसरे का धन नहीं।

दूसरे का विचार दूसरे के पास, उसमें आपका कोई हिस्सा नहीं।

Title: Hindi 2 Liners || two line thoughts