Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Ajh rootha dost || hindi friend shayari
आज रूठा हुवा इक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुवा कुछ वक़्त बहुत याद आया.
मेरी आँखों के हर इक अश्क पे रोने वाला
आज जब आँख यह रोई तू बहुत याद आया .
जो मेरे दर्द को सीने में छुपा लेता था
आज जब दर्द हुवा मुझ को बहुत याद आया .
जो मेरी आँख में काजल की तारा रहता था
आज काजल जो लगाया तू बहुत याद आया .
जो मेरे दिल के था क़रीब फ़क़त उस को ही
आज जब दिल ने बुलाया तू बहुत याद आया
Title: Ajh rootha dost || hindi friend shayari
Want Love ENglish THought || I don’t want anyone else
Honestly, i will wait for you..
because I don’t want anyone else.

