Skip to content

Screenshot_2022-10-03-12-43-59-68_1c337646f29875672b5a61192b9010f9-f4eb6e63

Title: Screenshot_2022-10-03-12-43-59-68_1c337646f29875672b5a61192b9010f9-f4eb6e63

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हमारी अदा पे तो… || Hindi shayari

#हमारी👸 #अदा 😍 #पे_तो
#नफरत😏 #करने_वाले_भी_फ़िदा_है 😘
#तो_फिर_सोच 😮😍😘
#प्यार 💑 #करने_वालो_का_क्या #हाल 😎
#होता_होगा

Title: हमारी अदा पे तो… || Hindi shayari


मुझे ना जगाना यारो || hindi poetry

मयकदे में बैठ कर जाम इश्क़ के पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

मोहब्बत भी कि, वफा भी रास आई,
थामा जब हाथ उसका तो जैसे ज़िन्दगी पास आई…
बंद आंखों में एहसासों को जी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

इश्क़ दिल से किया कलम से दास्तां लिखा,
मै ज़मीन पर सही उसे आसमां लिखा,
कुछ बिखरे लम्हों को पलकों के धागों से सी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

नजदीकियों का डर है, थोड़ा गुमराह हूं,
ना जाने धड़कने क्यों तेज़ है, मै भी तो हमराह हूं,
लग रहा है मै भवरा बन फूलों से खुशबू पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों मै ख़्वाबों में जी रहा हूं…

सुबह कुछ दस्तक दी शाम को वो लम्हें चल दिए,
वक्त की बंदिशें थी हम भी उनके पीछे चल दिए…
अगली सुबह के इंतज़ार में वक्त का दरिया पी रहा हूं,
मुझे ना जगाना यारों अब मै ख़्वाबों को जी रहा हूं…

Title: मुझे ना जगाना यारो || hindi poetry