Skip to content

1651953507456-d5eb5815

Title: 1651953507456-d5eb5815

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ek dard aur || hindi dard shayari

बिछड़ते वक्त,एक दर्द और दे गया

दिल में रहा,फिर दिल ही ले गया

अब खाली बादल है, ज़िंदगी मेरी

वो सर्दी गर्मी, सारे मौसम ले गया

यही सोच कर रोता हूं, अक्सर मैं

किस जगह अपने, कदम ले गया

छोटी-छोटी बात,सोचने वाला मैं

क्यूं बड़ा फैसला, एकदम ले गया

तोहफ़े भी लिए, और दिए बहुत

वो खुशी ले गया, मैं गम ले गया

और फिर होतीं रहीं, बारिशे वहां

मैं जहां से भी आंखें, नम ले गया

Title: Ek dard aur || hindi dard shayari


Dost mere paas ho || Dost shayari

Teri meri dosti itni khaas ho
ki duniyaa kahe kaash aisa
dost mere paas ho

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

Title: Dost mere paas ho || Dost shayari