Skip to content

kuch is trha uljhi he lakire

” Kuch is trha uljhi he mere hatho ki lakeere

uski lakiro ke sath…

Adhure  jo hm hue,

To muqammal wo b nhi honge.…”

By Zareen khan…

Title: kuch is trha uljhi he lakire

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Pyar ki garmi

प्यारा की बैचेन गर्मी एक दिन बारिश में ठंडी भी हो जायेगी।

और जब हाथ में एक जाम हो और बाहों में उसका सर तो बात ही बन जाती है।।

Title: Pyar ki garmi


Hindi shayari || two line shayari collection

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है। मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है 

Title: Hindi shayari || two line shayari collection