Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
ज़िकर तुम्हारा होता है || hindi poetry || love shayari
ज़िकर तुम्हारा होता है ,अल्फाज् हमारे होते है
आलम ये हो गया है की अब हम रात में भी नहीं सोते हैl
इस कदर गुम हो जाते है तुमहारी याद मे,
की पता नही चलता हम कहा होते है|
अगर तुम साथ नही होगी,
तो तनहा गुजार देगे जिदगी ये वादा करते है|
मेरे ज़जबातों को समझने की कोशिश करो,
हम जैसे इंसान बहुत कम होते है l
वैसे तो हुसन की कमी नहीं है ,
पर तुम्हारे जैसे भी बहुत कम मिलते है l
हर किसी को अपना प्यार मिल जाये ,
ऐसे खुशकिसमत कम होते है l
कुछ तो खास है तुम में ,
वरना हम भी हर किसी पे फिदा नही होते है|
Title: ज़िकर तुम्हारा होता है || hindi poetry || love shayari
Motivational English Quotes || success quotes
“The ones who are adequately enough to figure they can change the world, are the ones who do.”
. “Try not to speak loudly, further develop your contention.”
