Skip to content

Kya yaad hai || yaado ki नज़्म

याद

क्या है याद?
कुछ बातें
कुछ मुलाकातें
अलबम में रखी तस्वीरें
ज़हन में घूमती तकरीरें
बारिशों में प्यास
शाम करें उदास
नींद का ख़्वाब
या फिर मिलने की फ़रियाद
क्या है याद??

Title: Kya yaad hai || yaado ki नज़्म

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Galtiyaan ne || 2 lines life shayari

Nikiyaa likiyaa galtiyaa ne
wadhe wadhe sabak sikhe dite

ਨਿੱਕੀਆ-ਨਿੱਕੀਆ ਗਲਤੀਆ ਨੇ..
ਵੱਡੇ-ਵੱਡੇ ਸਬਕ ਸਿਖਾ ਦਿੱਤੇ..

Title: Galtiyaan ne || 2 lines life shayari


ज़िकर तुम्हारा होता है || hindi poetry || love shayari

ज़िकर तुम्हारा होता है ,अल्फाज् हमारे होते है
आलम ये हो गया है की अब हम रात में भी नहीं सोते हैl

इस कदर गुम हो जाते है तुमहारी याद मे,
की पता नही चलता हम कहा होते है|

अगर तुम साथ नही होगी,
तो तनहा गुजार देगे जिदगी ये वादा करते है|

मेरे ज़जबातों को समझने की कोशिश करो,
हम जैसे इंसान बहुत कम होते है l

वैसे तो हुसन की कमी नहीं है ,
पर तुम्हारे जैसे भी बहुत कम मिलते है l

हर किसी को अपना प्यार मिल जाये ,
ऐसे खुशकिसमत कम होते है l

कुछ तो खास है तुम में ,
वरना हम भी हर किसी पे फिदा नही होते है|

Title: ज़िकर तुम्हारा होता है || hindi poetry || love shayari