Skip to content

Kyu? || sad but true || hindi shayari

सिर्फ मै ही क्यों?

मर्यादा तो तुमने भी तोड़ा

फिर इलज़ाम सिर्फ मुझ पर ही क्यों? 

इश्क़ तो तुमने भी किया मुझ से

फिर बेवफ़ा सिर्फ हम कैसे, 

यादे तो तेरी भी है मेरे साथ

फिर भुलु सिर्फ मै कैसे, 

साथ तो तुमने भी छोड़ा

फिर आँशु सिर्फ मेरे आँखों मे ही क्यों?  

              -anjali kashyap

Title: Kyu? || sad but true || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Shayad bhull jande ne || sad Punjabi status || sad shayari

Gall karde karde berukhe jehe ho jande c☹️
Shayad bhull jande c ke mere kol vi ikk nazuk dil hai💔..!!

ਗੱਲ ਕਰਦੇ ਕਰਦੇ ਬੇਰੁੱਖੇ ਜਿਹੇ ਹੋ ਜਾਂਦੇ ਸੀ☹️
ਸ਼ਾਇਦ ਭੁੱਲ ਜਾਂਦੇ ਸੀ ਕਿ ਮੇਰੇ ਕੋਲ ਵੀ ਇੱਕ ਨਾਜ਼ੁਕ ਦਿਲ ਹੈ💔..!!

Title: Shayad bhull jande ne || sad Punjabi status || sad shayari


हम दूर हैं तो क्या हुआ…..

दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….

Title: हम दूर हैं तो क्या हुआ…..