Skip to content

lamhaa shayari hindi

Title: lamhaa shayari hindi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Bereham duniya || hindi shayari

Rishte dil se nibhane valo k liye
Ye duniya bereham hi nazar aati hai💔

रिश्ते दिल से निभाने वालो के लिए
ये दुनियां बेरहम ही नजर आती है💔

Title: Bereham duniya || hindi shayari


Kehte hai k dosti ka rishta || dost hindi shayari

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
बड़ा ही खूबसूरत होता है

अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है

दो दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है

दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है

दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है

अकेले में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है

दोस्त को कभी न खोना तुम
हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम

Title: Kehte hai k dosti ka rishta || dost hindi shayari