Skip to content

IMG_20240612_063742

Title: IMG_20240612_063742

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


परेशान जिंदगी

जा रहा हूं जिंदगी से अब न लौट के आऊंगा

न कोई चिराग अब जलाऊंगा,न कोई अंधेरा मिटाऊंगा

जो रह गई याद तो उसे नदियों में बहाऊंगा

जो मिल गए राहों में तो रस्ता बदल जाऊंगा

बांधा था जिस रिश्ते से वो रिश्ता तोड़ जाऊंगा

नीर भरे नयनों में एक तड़प छोड़ जाऊंगा

कीचड़ ही सही एक दिन कमल बन खिल जाऊंगा

जा रहा हूं जिंदगी से अब न लौट के आऊंगा

Title: परेशान जिंदगी


Dil ka har armaan || dil ki shayari

दिल का हर अरमान उठा कर चली गई
अपना सब सामान उठा कर चली गई
आंखो में इक चांद सा चेहरा आया और!
सांसों में तूफान उठा कर चला गया!!

हर्ष ✍️

Title: Dil ka har armaan || dil ki shayari