Skip to content

Loki kehnde || Love with you shayari

Loki kehnde pyaar dil naal hunda
par mainu taa tere naal hoyea

ਲੋਕੀ ਕਹਿੰਦੇ ਪਿਆਰ ਦਿਲ ਨਾਲ ਹੁੰਦਾ ❤
ਪਰ ਮੈਨੂੰ ਤਾਂ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਹੋਇਆ 😍

Title: Loki kehnde || Love with you shayari

Tags:

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


DOSTI || hindi shayari

कोई खास नही,
पर है अपनो सा लगाव
नाम नही इस रिश्ता का,
मगर प्यार है बेहिसाब
खुशी छोटी ही क्यों न हो,
मगर जश्न का ना है हिसाब
गैरो के गम को भी अपना बनाकर
ये भी करते है विलाप
मुश्किल कितनी ही बड़ी क्यो न हो,
रहती हमेशा दिल में एक आश
कोई साथ हो या न हो
बस ये दोस्त ही है जो रहते है हमेशा साथ
ये दोस्त भी क्या लाज़वाब होते है,
और इनकी दोस्ती भी उतनी ही लाजवाब❤️

Title: DOSTI || hindi shayari


हादसे का क्या भरोसा…

हादसे का क्या भरोसा,
शायद अगले पल होगा,
फिर भी चल रही है धड़कने तो
दिल थाम लेना
शायद ज़िन्दगी में नए इश्तहार अभी बाकी है
सांसों को थमने का इंतजार करना होगा
किसी का वाजिब इंतजार अभी बाकी है
देहलीज़ पर दस्तक देकर
हम दिल हो जाऊ सबसे
बेशक,
मुझसे थोड़ी सांसे अब भी बाकी है...

Title: हादसे का क्या भरोसा…