Skip to content

Love hindi shayari || apanee saanson mein mahakata

apanee saanson mein mahakata paaya hai tujhe,
har khavaab me bulaaya hai tujhe,
kyoo na kare yaad tujh ko,
jab khuda ne hamaare lie banaaya hai tujhe….

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे….

Title: Love hindi shayari || apanee saanson mein mahakata

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


agar ruk jaaye || Maut hindi shayari

agar ruk jaaye meree dhadakan to ise maut na samajhana,
aksar aisa hua hai tujhe yaad karate karate…

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
अक्सर ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते…

Title: agar ruk jaaye || Maut hindi shayari


EK ishq ke samne par khoyea hoyea

एक इश्क़ सामने पर खोया हुआ .

देखती हु उन्हें रोज़ खिड़की से कुछ तलाश करते हुए शायद खुद की ज़मीर को खोजते हैँ

और खुद ही ना जवाब पाकर .. चुप चाप चले जातें हैँ

शायद वो समझ नी पाते जिसे वो खोजते वो उनका ज़मीर नी उनके अंदर का टुटा प्यार है ..

हर रोज़ बस अड़े पर दीखते हैँ वो ..

और फिर भी अपने घर से ना जाने कैसे मेरे घर तक आजाते हैँ .. आसमान मे देख कर कहते हैँ की..भूल जाता हूँ अपना घर

इश्क़ का नशा जो तेरा अब तक चढ़ा है ..

देखती हु वो बैग दिया हुआ मेरा .. आज तक अपने संघ रखते हैँ मानो जैसे कलेजे को ठंडक देने वाला जलजीरा हो ..या आँखों को सुलघाने वाला चमकता हीरा हो ..

पर बुधु जो हैँ इन सबमे अपना रुमाल ही भूल जाते हैँ .

जानती हु वो बस मुझे याद करते हैँ ..

तभी तो शीशे के सामने आने से हटते हैँ

अपनी शकल बता कर मेरी शकल भूलने से डरते हैँ

पहले सामने थे मेरे देखती हु अब ऊपर से वो इश्क़ जो मेरा था वो जो खो गया…..

Title: EK ishq ke samne par khoyea hoyea