Kisi ko ghar mila hisse mein ya koi dukaan aayi
Mein ghar mein sabse chota tha mere hisse maa aayi….💕
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरी हिस्से में माँ आई….💕
Kisi ko ghar mila hisse mein ya koi dukaan aayi
Mein ghar mein sabse chota tha mere hisse maa aayi….💕
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरी हिस्से में माँ आई….💕
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।
Rab rusyaa tanhaiyaa rusiyaan
aakhyaan vich aayia sil rusyaa
kho k tainu, mera dil rusyaa
ਰੱਬ ਰੁਸਿਆ ਤਨਹਾਈਆਂ ਰੁਸੀਆਂ
ਅੱਖੀਆਂ ਵਿੱਚ ਆਇਆ ਸਿਲ ਰੁਸਿਆ
ਖੋ ਕੇ ਤੈਨੂੰ, ਮੇਰਾ ਸਿਲ ਰੁਸਿਆ