Skip to content

Manzil toh mil hi jayegi || motivation shayari

 मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

Title: Manzil toh mil hi jayegi || motivation shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zimmedari || sad but true || life shayari

रोजाना अमीर लोग उठा करते होंगे आलाराम से
 गरीब लोगों को उसकी जिम्मेदारी उठा देती है💔💯

Title: Zimmedari || sad but true || life shayari


जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari

खमियाज़ा ए ज़िन्दगी हर पल मिलता है,
कोई कुछ वक्त तो कोई ज़िन्दगी भर साथ चलता है...
मैं अपनी राहों पर अब अकेले निकाल आया हूं,
जो वक्त सबका था कुछ अपने लिए लाया हूं...
शीशे की कब्र में दफ्न जैसे कोई राज़ हूं,
बरसों से अनसुना जैसे कोई साज़ हूं...
ज़िन्दगी का हाथ थाम कर अब चलने की गुज़ारिश है,
सपनों से तर आगे समंदर और बारिश है...
इक दिन समंदर और बारिश भी पार कर जाऊंगा,
सबकी नज़रें होगी मुझपे और मैं ज़िन्दगी गुलज़ार कर जाऊंगा....

Title: जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari