Enjoy Every Movement of life!
अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो तो उसे बोलने दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं
बात करने का मजा उन लोगो के साथ आता है, जिनके साथ कुछ बोलने से पहले कुछ सोचना ना पड़े।
जिस तरह लौहे का जंग लोहे को नष्ट कर देता हैं, उसी तरह इंसान की गलत सोच, इंसान को अपंग बना देती हैं।
Chalo Ab Bol Bhi Do Kasam Tod Ke Aaj,
Ab Ye Khaamoshi Ka Shor Sehan Nahi Hota.😒
चलो अब बोल भी दो कसम तोड़ के आज
अब ये खामोशी का शोर सहन नहीं होता..😒
