Skip to content

Menu mohobbat karda rahi || love you shayari

Dil mera chl tu khoh lwi
Te apna metho harda rhi❤..!!
Hmesha mera ban k rhi
Te menu mohobbat karda rhi😘..!!

ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਚੱਲ ਤੂੰ ਖੋਹ ਲਵੀਂ
ਤੇ ਆਪਣਾ ਮੈਥੋਂ ਹਰਦਾ ਰਹੀਂ❤..!!
ਹਮੇਸ਼ਾ ਮੇਰਾ ਬਣ ਕੇ ਰਹੀਂ
ਤੇ ਮੈਨੂੰ ਮੋਹੁੱਬਤ ਕਰਦਾ ਰਹੀਂ😘..!!

Title: Menu mohobbat karda rahi || love you shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tere liye || Hindi shayari

अपने जुल्फों के बादल से कभी दूर ना करना मुझे 
जान मेरे पास जीने की वजह पहले ही बोहोत कम है।
अपनी बाहों की गर्माहट में मुझे हमेशा छुपा के रखना,जमाने को जवाब दे सकू इसके लिए वक्त भी कम है।
याद है मेरे हाथ के कट जाने पर तुमने कैसे मुझे अपनी ओर खींचा था ,अपनी प्यार भरी आंसू से मेरे लहू को रोका था।
तुमने बोला था न की महादेव से जो मांगो वो मिल जायेगा,साथ चलना चाहो तो रास्ता मिल जायेगा,मैने तेरी खुशियां मांगी थी,जब मंदिर की परिक्रमा कर रहे थे तब मैने तेरा दुपट्टा थाम लिया था, उन फेरो के बहाने तुम्हे अपना मान लिया था।
हा माना की मैं लिखता हु कभी तेरी याद में कभी तेरी फरयाद में,पर सच तो ये है की तुझे खोने से बोहोत डरता हूं।
मैं मुंह मोड़ लेता हु जो ये कहते है की मोहोब्बत दर्द देती है,कसम से तेरी पायल की खनक के लिए ये दर्द भी झेल लेता हूं।
और क्या हुआ जो मुस्किले है हम दोनो को एक होने में 
तू इसी बात से डरती है न की रूखसती के वक्त कैसे संभलूंगा,तू चिंता न कर जन्नत में पहुंच कर तेरे लिया दुआ जरूर करूंगा।

Title: Tere liye || Hindi shayari


Ye Jo ankhen hai….. tumhari || nain love shayari hindi

Ye Jo ankhen hai na tumhari,
inko jara jhuka ke rakha karo,
kynki jab ye uthati hai,
hazron dil ki dhadkane dhak dhak karne lagti Hain.. ?

Title: Ye Jo ankhen hai….. tumhari || nain love shayari hindi