Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
JAL JAANA

Zindagi da chadeyaa suraj
ik din dhal jaana
varde hanjuaan ne v sukna
yaadan ohdiyaan ne v
siveaan ch jal jaana
Hazaar baar maaf kiya || shayari from heart sad
हजार बार माफ किया तुमने एक आखिरी दफा भी कर दो ना
दिल वीरान हो गया है तेरे जाने से एसे भर दो ना
तेरी खामोशिया पल-पल मारेगी मुझे
अपना समझ ही फिर अपना कर दो ना
लाख बुरा हूँ चाहे मैं
पर हूँ तो तेरा समझो ना ….. एक आखिरी दफा माफ करो दो ना ।
तुझसे दूर जाऊ भी तो जाऊ कैसे टूजसे मेरी रूह जुड़ गयी है
तुझे नाराज करके मेरी रूह मेरे जिस्म से उड़ गयी है ,
अपने गले लगा के कह दे की तू मेरी है
तुझे फिर देखने को मेरी आँख तरस गयी है ।
