Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari
खमियाज़ा ए ज़िन्दगी हर पल मिलता है,
कोई कुछ वक्त तो कोई ज़िन्दगी भर साथ चलता है...
मैं अपनी राहों पर अब अकेले निकाल आया हूं,
जो वक्त सबका था कुछ अपने लिए लाया हूं...
शीशे की कब्र में दफ्न जैसे कोई राज़ हूं,
बरसों से अनसुना जैसे कोई साज़ हूं...
ज़िन्दगी का हाथ थाम कर अब चलने की गुज़ारिश है,
सपनों से तर आगे समंदर और बारिश है...
इक दिन समंदर और बारिश भी पार कर जाऊंगा,
सबकी नज़रें होगी मुझपे और मैं ज़िन्दगी गुलज़ार कर जाऊंगा....
Title: जिंदगी || zindagi || hindi gazal || hindi shayari
No One is in control but || Happiness quote
No one is in control of your happiness but you; therefore, you have the power to change anything about yourself or your life that you want to change.
Barbara de Angelis
