Skip to content

Mere Ishq De Vich Mashook Na Ho

Mere Ishq De Vich Mashook Na Ho
Nai Aaj Tak Galat Nigah Kitti
Teri Her Mulaqat Main Enj Kitti
Jiwen Musa Naal Khuda Kitti
Nai Farq Kitta Teri Puja Vich
Nai Khatraan Di Parwah Kitti
Ek Tenu Rab Nai Keh Sakda
Baqi Sari Rasm Adaa Kitti

Prabh✍️✍️

Title: Mere Ishq De Vich Mashook Na Ho

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Mohobbat || Hindi shayari

Hindi shayari images || ye hikmat to nahi k aab o hawa "quart" jaam ban Chuka hi...mohobbat is dhor-e-nafrat mein ilzaam bn chuka hai...
ye hikmat to nahi k aab o hawa “quart” jaam ban Chuka hi…mohobbat is dhor-e-nafrat mein ilzaam bn chuka hai…




मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

तुझे पाने की चाहत में, हम सब कुछ खोते चले गए,

मगर फिर भी ऐ मेरे हमनशी, तुम दुर होते चले गए,

अब इससे ज्यादा मेरे हाल को बेहाल क्या करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मिल गया था मैं तुझे बिन मांगे, तुम कदर भी मेरी क्या करते ,

तुम रूठते हम मना लेते, मगर बदल ही गए हम क्या करते,

मैं लेटू नींद ना आये मुझे,  तु भी रात को तारे गिना करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मैने खूद को ना ऐसे चाहा कभी,  जैसे तुझको चाहते चले गए,

मैने देखा खुद को खोते हुए, बस तेरे होते चले गए,

मैंं इतना दूर चला जाऊं, तु घूट घूट आंहे भरा करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

मैने खुदा से ऐसे मांगा उसे, मैं जीता,  किस्मत हार गई,

यह “रमन” की महोब्बत की कविता थी, कोई जिस्मो का व्यापार नहीं,

तेरे पीछे खुद को फ़ना कर दू, मेरे गीत भी दुनिया गाया करेगी,

मेरे प्यार की तपिश के आगे यह सूरज भी ठंडा है,

मेरे आंसुओ का मुकाबला यह बरसात क्या करेगी ।

Rami_

Title: मेरे आंसुओ का मुकाबला || hindi shayari dard