Skip to content

MERE SUPNE VICH TUHI DERE LAYE NE || PUNJABI SHAYARI

Tere hathi chudha mere name da hove,
Jo aj mera bss kal nu dova da hove,
Muk di gal ( I TO WE) hon nu dil krda,
Mere supne vich tuhi dere laye ne……
Ethe hlo hi krn walian bdhian ne,
Pr GaRry ne na jajbaat sale te laye ne…..

Title: MERE SUPNE VICH TUHI DERE LAYE NE || PUNJABI SHAYARI

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Support vich rab || punjabi attitude shayari image

Akhan vich supne te dil vich agg e
virodh vich bahut ne te support vich rabb e




Bharosa paala hai || hindi poetry

मैंने मेरे मन में

एक भरोसा पाला

उसे कभी क़ैद नहीं किया

वह जब-जब उड़ा फिर लौट आया

चिड़िया जैसे नन्हे पंख उगे

धरती के गुरुत्व के विरुद्ध पहली उड़ान

पहला लक्षण था आज़ादी की चाहना का

भरोसे के भीतर एक और भरोसा जन्मा

और ये सिलसिला चलता रहा

अब इनकी संख्या इतनी है

कि निराश होने के लिए

मुझे अपने हर भरोसे के पंख मरोड़कर

उन्हें अपाहिज बनाना होगा!

करना होगा क़ैद

जो मैं कर नहीं पाऊँगी

हैरानी! मैं ऐसा सोच भी पाई

अपनी इस सोच पर बीती रात घंटों सोचा

ख़ुद पर लानतें फेंकीं

कोसा ख़ुद को

मन ग्लानि से भर उठा

आँखों के कोने भीगते गए

और फिर इकठ्ठा किया अपना सारा प्यार

उनके पंखों को सहलाया

हर एक भरोसे को पुचकारा

उनके सतरंगे पंखों को

आज़ादी के एहसास से भरते देखा

सुबह तक वे एक लंबी उड़ान पर निकल चुके थे

उनकी अनुपस्थिति में

मैं निराश!

पर जान पा रही थी कि शाम तक वे लौट आएँगे

यह वह भरोसा है

जिसके पंख अभी उगने बाक़ी हैं

जो अभी ही है जन्मा!

Title: Bharosa paala hai || hindi poetry