मेरी तकलीफ😢 शायद उस दिन आप समझ पाए🙄
जब आपको आप ही के जैसा कोई मिल जाए😌
शिकायत करते हैं वो के हम बदल गए हैं
अब कैसे बताए उन्हे कि आप ही के रंग में ढल गए हैं🤫
Enjoy Every Movement of life!
मेरी तकलीफ😢 शायद उस दिन आप समझ पाए🙄
जब आपको आप ही के जैसा कोई मिल जाए😌
शिकायत करते हैं वो के हम बदल गए हैं
अब कैसे बताए उन्हे कि आप ही के रंग में ढल गए हैं🤫
किसी ने अच्छा,किसी ने बुरा बताया है
मेरे बारे जिसने जो सुना,वही सुनाया है
हम दोनो के दिन पर,टंगी है एक तख्ती
उसने सावधान, हमने खतरा लगाया है
हम जब जब बढ़े हैं,तो गिराया है उसने
वो जब जब गिरा, हमने हाथ बढ़ाया है
भैरव,मेरा कोहिनूर,ये पूछ रहा है हमसे
अरे क्यूं नाम के आगे,फ़कीर लगाया है
ਟਾਈਆ ਟਾਈਆ ਟਾਈਆ
ਕੋਠੇ ਤੇ ਕਿਤਾਬਾਂ ਪੜਾਈਆ
ਨਾਲੇ ਜੁਲਫਾ ਚੋ’ ਉਗਲਾ ਪਾਈਆ
2 ਕੰਮ ਨਹੀ ਚਲਣੇ ਕਰਲੇ
ਇਸ਼ਕ ਜਾ ਪੜਾਈਆ