Skip to content

Its normal to miss someone

Title: Its normal to miss someone

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


badnaam ho gaye || Sad Punjabi Shayari

Tutt Gayiaan hasrataan
armaan kho gaye
ohna naal dil lga ke
asin badnaam ho gaye

ਟੁੱਟ ਗਈਆਂ ਸਭ ਹਸਰਤਾਂ ,
ਅਰਮਾਨ ਖੋ ਗਏ ,
ਉਨਾਂ ਨਾਲ ਦਿਲ ਲਗਾ ਕੇ ,
ਅਸੀਂ ਬਦਨਾਮ ਹੋ ਗਏ ।

Title: badnaam ho gaye || Sad Punjabi Shayari


Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari

नफ़रत का भाव ज्यों ज्यों खोता चला गया,
मैं रफ्ता रफ्ता आदमी होता चला गया।

फिर हो गया प्यार की गंगा से तर बतर,
गुजरा जिधर से सबको भिगोता चला गया।

सोचा हमेशा मुझसे किसी का बुरा न हो,
नेकी हुई तो दरिया में डुबोता चला गया।

कटुता की सुई लेके खड़े थे जो मेरे मीत,
सद्भावना के फूल पिरोता चला गया।

जितना सुना था उतना जमाना बुरा नहीं,
विश्वास अपने आप पर होता चला गया।

अपने से ही बनती है बिगड़ती है ये दुनियां,
मैं अपने मन के मैल को धोता चला गया।

उपजाऊ दिल है बेहद मेरे शहर के लोग,
हर दिल में बीज प्यार का बोता चला गया।...

Title: Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari