Skip to content

Mohobbat dard || hindi shayari

मोहब्बत तर्क की मैं ने गरेबाँ सी लिया मैं ने
ज़माने अब तो ख़ुश हो ज़हर ये भी पी लिया मैं ने

अभी ज़िंदा हूँ लेकिन सोचता रहता हूँ ख़ल्वत में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैं ने

उन्हें अपना नहीं सकता मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ मुद्दत हसीं ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैं ने

बस अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उम्मीदो
बहुत दुख सह लिए मैं ने बहुत दिन जी लिया मैं ने

Title: Mohobbat dard || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Zindgi kaha shuru kaha khatam

जिन्दगी कहा शुरु कहा खत्म हो जाती हे
जो रोज दिखती वो दिख्ना कम् हो जाती हैं
जिस मा बिना न होती थी बछ्पन की सुबह
उसे वृद्धाश्रम देख आखे नम हो जाति हे

Title: Zindgi kaha shuru kaha khatam


Haseen pal || yaad shayari || hindi shayari

Un haseen palo ko yaad kar rhay the,🥰

aasmaan se tumhari baat kar rhay the ❤️

sukoon mila sunkar hume 😇

jab hawao ne btaya tum bhi hame yaad kar rhay the😍

Title: Haseen pal || yaad shayari || hindi shayari