Skip to content

Mother father || Hindi poetry on Maa papa

माता-पिता,
ईश्वर की वो सौगात है,
जो हमारे जीवन की अमृतधार है!
आपसे ही हमारी एक पहचान है,
वरना हम तो इस दुनिया से अनजान थे!
आपके आदर्शों पर चलकर ही,
हर मुश्किल का डटकर सामना करना सीखा है हमने!
आपने ही तो इस जीवन की दहलीज़ पर हमें,
अंगुली थामे चलना और आगे बढ़ना सिखाया है,
वरना एक कदम भी न चल पाने से हम हैरान थे!
आपके प्यार और विश्वास ने काबिल बनाया है हमें,

जीवन के हर मोड पर आज़माया है हमें,
वरना हम तो जीवन की कसौटियों से परेशान थे!
आपने हमेशा हर कदम पर सही राह दिखायी है हमें,
अच्छे और बुरे की पहचान करायी है हमें,
आपने दिया है जीवन का ये नायाब तोहफा हमें,
जिसे भुला पाना भी हमारे लिए मुश्किल है!
आपकी परवरिश ने ही दी है नेक राह हमें,
वरना हम तो इस नेक राह के काबिल न थे!
आपसे ही हमारे जीवन की शुरुआत है,
आपसे ही हमारी खुशियाँ और आबाद है,
आप ही हमारे जीवन का आधार है,
आप से हैं हम,
और आप से ही ये सारा जहांन है!

Title: Mother father || Hindi poetry on Maa papa

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Uska faisla sunaa karte hai || hindi shayari

“खैरात में मिली जिंदगी की इनायत नहीं किया करते..

किस्मत में ना हो, उसके लिए शिकायत नहीं किया करते..

उसने जिसको जो दिया है, सोच समझकर दिया है..

उसका फैसला सुना करते हैं, उसे हिदायत नहीं दिया करते…”

Title: Uska faisla sunaa karte hai || hindi shayari


Change in Behaviour || English quotes

English quotes || People will notice a change in your attitude, but won't notice their behavior that caused you to change.
People will notice a change in your attitude, but won’t notice their behavior that caused you to change.