Skip to content

Haal-mere-punjabi-love-status

  • by

Title: Haal-mere-punjabi-love-status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ਕੁਰਬਾਨੀ ਇੱਕ ਪਿਤਾ ਦੀ || Father status || Father love || Punjabi ghaint status

Punjabi thing status on father || sad but true || father love || father Punjabi status




लगता है ये संसार बस संसार है || hindi poetry || life poetry

कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,
तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,
तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,
तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,
तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,
फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,
फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।
कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,
तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।

Title: लगता है ये संसार बस संसार है || hindi poetry || life poetry