Skip to content

IMG_1683548298142-b819d3cf

Title: IMG_1683548298142-b819d3cf

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Haryanvi shayari hindi || love to jaatni

Harvanvi love shayari pic
तैरते प्यार करूँ कैसे बताऊ जाटणी,
तेरते कितना चाहु कैसे दिखाऊ जाटनी,
जो प्यार की भक्ति देख के राम उतर आया न उस्ते सारे जनम तेरा साथ मांगु जाटणी 




कहते थे साथ ना छोड़ेंगे हम || kehte the sath na shodenge hum || hindi sad shayari

कहते थे साथ ना छोड़ेंगे हम,
आज वो रिश्ते यूँ रुसवा हो गए |

मेरी होंठो पे हंसी देखेंगे हर दम,
कहने वाले आज बेगाने हो गए|

आँखों में खुशियों की चमक देने वाले,
आज उदासी का आलम दे गए |

छोटी – सी बात का तल्ख क्यूँ इतना,
प्यार के वादे का हर जुमला झूठे हो गए |

इश्क में जला करते थे जो दिन – रात,
अब वो परवाने नफ़रत में जल गए |

हो जाती सुलह माफ़ी दिल में रखने से,
वो तो अपनी जिद के पैमाने हो गए|

हार में ही होती है, मुहब्बत की जीत
जीतने की जुस्तजू में वो जुदा हो गए |

दिल धड़कता था जिसके लिए हर पल,
वो दिल अब खौफजदा हो गए|

पहुंच जाते थे मेरी खामोशी में जो मुझ तक,
वही आज लफ्जों में अलविदा कह गए||

Title: कहते थे साथ ना छोड़ेंगे हम || kehte the sath na shodenge hum || hindi sad shayari