
hun ki fayida luk luk ron da tu meri wafa da mol chuka gayi hai

💞pucha 😴 kisi ne ki💕💤yaad aati hai👉👩🏻🏫uski..
Mein 😏muskuraya aur 😘 bola tabhi to❣zinda hu..
💞पुछा😴किसी ने की 💕💤याद आती है 👉👩🏻🏫उसकी..।।
मैं😏मुस्कुराया और 😘 बोला तभी तो ❣ज़िंदा हूँ..।।💞❗
किसी को रफ्ता-रफ्ता चाहा था , अब किश्तों में मरते हैं ।
कैसे कहें अपना हाल-ए-दिल , क्या बताएँ कि हम मोहब्बत करते हैं ।।
ईश्क की सौदेबाजी में , नीलाम हो गई चाहते मेरी ।
नफा-नुकसान के फासलों में , उम्मीद की गुंजाइश ढूँढा करते हैं ।।
ख्वाबों के शहर में , चाहत का एक ख्याल आया ।
कई जवाबों के बाद , संगीन एक सवाल आया ।।
रूखसत किया जिसे , जिसकी पसंद से हमने ।
वो जो शख्स था , मेरी कई इबादतों के बाद आया ।।❤️🍂