Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Pyar ko mat samjho || dost shayari
प्यार को मत समझो पूरा
उसका पहला अक्षर ही है अधूरा
अगर करना है सच्चा प्यार
तो बन पहले एक दूसरे का यार।
दोस्ती हर बन्धन से मजबूत होती है
दोस्ती मन का सम्बन्ध होती है
जिसमें स्वेच्छा से त्याग की भावना होती है।
दुनिया में हर रिश्ते-नाते
समय के साथ बदलते हैं
मगर सच्ची दोस्ती उम्र भर चलती है।
सच्ची दोस्ती में हर एक रिश्ता मिल जाता है
मगर हर रिश्ते में दोस्ती नहीं मिलती।
दोस्ती दो के बीच समता और एकता
जो सुख दुख में भी निभाया जाता।
सच्ची दोस्ती में न दूरी
न नजदीकी है जरूरी
हर हाल में पक्की बनी रहती है
जो करते हैं
वे समझें मेरी बात
न मोहब्बत, न इजहार
पहले दोस्ती करो
फिर प्यार
तरुण चौधरी
Title: Pyar ko mat samjho || dost shayari
Payar de bol.. || True love Punjabi Lines
Mare payare sajan ji
asi aas lai baithe a
Tare aune di khushi vich
Apne app nu sajaye baithe a
Ik vaar a ke te dekho
Akha vich shupaye baithe a