Skip to content

Screenshot_2023_0127_172226-cc495042

Title: Screenshot_2023_0127_172226-cc495042

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


MaA kyu kendi c

Jadd mai tere toh push da c tu meri aw firr haa kyuu kendi c j shdna c teh maa meri nu maa kyuu kendi c 🥺

Title: MaA kyu kendi c


तुम ही मेरे दुनिया हो……..

आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है

            तरुण चौधरी

Title: तुम ही मेरे दुनिया हो……..