Pyar katil hai
Aur hum marna chahte hai is katil ke hathon❤
प्यार कातिल है
और हम मरना चाहते हैं इस कातील के हाथों❤
Enjoy Every Movement of life!
Pyar katil hai
Aur hum marna chahte hai is katil ke hathon❤
प्यार कातिल है
और हम मरना चाहते हैं इस कातील के हाथों❤
माना हम अदब से बात नही करते पर
ये मानो मतलब से बात नही करते,
ये नरम लहजा ,प्यारी बातें तेरे लिए है,
यकीन मानो हम हर किसीसे ऐसे बात नही करते।
खवाबों का एक दरिया लिए फिर रहा हु
पूरे होंगे एक दिन सब , इसी का इंतज़ार कर रहा हु ,
दिल उदास, चहरे पर हसी बरकरार है
जी हाँ , मैं अंदर ही अंदर मर रहा हूँ ।
देख दुनियाँ की तमाम शजीशे
यकीनन जो कर रहा हु ,सही कर रहा हूँ ।💯