Skip to content

Raatan jaag jaag || true love punjabi shayari || best punjabi status

Kattiye raatan jaag jaag asi ikalleyan
Sanu mohobbtan ne kita e jhalleyan..!!
Lyi jaan ehna dard awlleyan
Sanu mohobbtan ne kita e jhalleyan..!!

ਕੱਟੀਏ ਰਾਤਾਂ ਜਾਗ ਜਾਗ ਅਸੀਂ ਇਕੱਲਿਆਂ
ਸਾਨੂੰ ਮੋਹੁੱਬਤਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਏ ਝੱਲਿਆਂ..!!
ਲਈ ਜਾਨ ਇਹਨਾਂ ਦਰਦ ਅਵੱਲਿਆਂ
ਸਾਨੂੰ ਮੋਹੁੱਬਤਾਂ ਨੇ ਕੀਤਾ ਏ ਝੱਲਿਆਂ..!!

Title: Raatan jaag jaag || true love punjabi shayari || best punjabi status

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ek raat di nind 😢 || maut punjabi shayari

Kash, ek raat di nind aji aawe
Ki fer kde sware na howe..😢💯

ਕਾਸ਼ ਏਕ ਰਾਤ ਦੀ ਨੀਂਦ ਏਜੀ ਆਵੇ
ਕਿ ਫੇਰ ਕਦੇ ਸਵੇਰ ਨਾ ਹੋਵੇ…😢💯

~~~~ Plbwala®️✓✓✓✓

Title: Ek raat di nind 😢 || maut punjabi shayari


याद है ना तुम्हें || hindi poetry

याद है ना तुम्हें..
पहली दफा,
जब कलम मेरी बोली थी
तुम पर शब्दों की कुछ लड़ियां
मैंने पिरोई थी।

तुम्हारे गुजरे पलों में बेशक मैं नहीं थी
तुम्हारे संग भविष्य की अपेक्षा भी नहीं थी
हां,वर्तमान के कुछ चंद क्षण
साझा करने की ख्वाहिश जरुर थी।

याद है ना तुम्हें..
पहली दफा,
जब कलम मेरी बोली थी
तुम पर शब्दों की कुछ लड़ियां
मैंने पिरोई थी।

देखो, आज फिर उंगलियों ने मेरी
कलम उठाई है
कुछ अनसुनी भावनाओं को संग अपने
समेट लाई है
माना ,मेरे शब्दों ने आहत किया तुम्हें
लेकिन क्या,असल भाव को पहचाना तुमने?

याद है ना तुम्हें..
पहली दफा,
जब कलम मेरी बोली थी
तुम पर शब्दों की कुछ लड़ियां
मैंने पिरोई थी।

उलझ गए तुम निरर्थक शब्दों में
पढ़ा नहीं जो लिखा है कोमल हृदय में
चल दिए छोड़ उसे, तुम अपनी अना में
बंधे थे हम तुम, जिस अनदेखे रिश्ते की डोर में

याद है ना तुम्हें..
पहली दफा,
जब कलम मेरी बोली थी
तुम पर शब्दों की कुछ लड़ियां
मैंने पिरोई थी।

बीत गए कई बारिश के मौसम
क्या धुले नहीं, जमे धूल मन के?
है अर्जी मेरी चले आओ तुम
मेरे भीतर के तम को रोशनी दिखाओ तुम..

याद है ना तुम्हें..
पहली दफा,
जब कलम मेरी बोली थी
तुम पर शब्दों की कुछ लड़ियां
मैंने पिरोई थी।

Title: याद है ना तुम्हें || hindi poetry