Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Sharab punjabi shayari || jakham zindAgi nu
Tainu chahunde chahunde
jakham zindgi nu lag gaye ne gujjhe
hanju peewan, peewan me nit chandri sharaab
pr tere deed di o pyaas na bujhe
ਤੈਨੂੰ ਚਾਹੁੰਦੇ ਚਾਹੁੰਦੇ
ਜਖਮ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਨੂੰ ਲਗ ਗਏ ਨੇ ਗੁਝੇ
ਹੰਝੂ ਪੀਵਾਂ, ਪੀਵਾਂ ਮੇਂ ਨਿਤ ਚਿੰਦਰੀ ਸ਼ਰਾਬ
ਪਰ ਤੇਰੇ ਦੀਦ ਦੀ ਓ ਪਿਆਸ ਨਾ ਬੁਝੇ #GG
Title: Sharab punjabi shayari || jakham zindAgi nu
मंजिल अभी दूर है || hindi shayari || manzil shayari
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,
ठोकरें बहुत है राह में,बीत गए वो दिन रैन,
सोचा ना था यूं सौदा करूंगा,
बूंदों सी बारिश में प्यासा चलूंगा,
पसीने से तर है दामन मेरा
कैसे बायां करूं हाल ए दिल अपना के,
कैसे भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बेचैन,
शाम भी बीत गई, सूरज भी ढल गया,
रास्तों पर निकला तो वक्त भी बदल गया,
ठोकरें बहुत खाई अब थोड़ा संभाल गया,
किससे कहूं फिर भी भीगते हैं मेरे नैन,
मंज़िल अभी दूर है, मुसाफिर है बैचेन,
मेरा हिस्सा था जिनमें कुछ लम्हे चुरा लाया हूं,
हर कदम के साथ कुछ करीब आया हूं,
किनारों पर समेटकर कुछ लेहरें लाया हूं,
दो पल ही सही वापस आए वो दिन रैन,
मै ही हूं वो मुसाफिर, मै ही था बेचैन…
