Skip to content

IMG_20220925_034849-f1c1f6c0

Title: IMG_20220925_034849-f1c1f6c0

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


kismat ki ladhai || hindi shayari

न जाने कौन सी लड़ाई चल रही है किस्मत की मेरे साथ

की उसे मेरे साथ किसी का साथ रास नहीं आता

मे कितना भी साथ निभा लू किसी का  पर मेरे कोई साथ नहीं आता ,

कैसे पाउ हल इस मसले का

मेरा मुकदमा लड़ने मेरा वकील भी तो नहीं आता ।

Title: kismat ki ladhai || hindi shayari


Zindagi ki uljhane || zindagi hindi shayari

जिंदगी में आये हो तो उलझना भी पड़ेगा।
रिस्तो की गांठे कभी खोल कर तो ।
तो कभी जोड़ कर उसको निभाना भी पड़ेगा।
मौत आने से पहले जिंदगी खुल कर जी लो।
नही तो अफसोस के साथ उलझने भी मिटाना होगा और खुद भी मिटना होगा!!💐

Title: Zindagi ki uljhane || zindagi hindi shayari