Naal turna v auna chahida e
kalla hath fadhna saath nahi hunda sajjna
ਨਾਲ ਤੁਰਨਾ ਵੀ ਆਉਣ ਚਾਹੀਦਾ ਏ .
ਕਲਾ ਹੱਥ ਫੜਨਾ ਸਾਥ ਨਹੀ ਹੁੰਦਾ ਸੱਜਣਾ..।
Naal turna v auna chahida e
kalla hath fadhna saath nahi hunda sajjna
ਨਾਲ ਤੁਰਨਾ ਵੀ ਆਉਣ ਚਾਹੀਦਾ ਏ .
ਕਲਾ ਹੱਥ ਫੜਨਾ ਸਾਥ ਨਹੀ ਹੁੰਦਾ ਸੱਜਣਾ..।
किसी का जगह कोई ले नहीं सकते।
इस ज़माने में भी महान होना चाहिए, जैसे पुराने ज़माने में थे।
…
इंसान मरने के बाद भगवान बन जाते।
जीवित दशा में कोई उसके प्रतिभा और योग्यता को पहचान नहीं पते।
…
अच्छे घर की इंसान अब राजनीति नहीं करते।
जो हर क्षेत्र में बेकार है, वह सिर्फ नेता बनते।
…
यह मत पूछो क्यों नहीं मिला।
सिर्फ यह देखो क्या मिला।
…
जो ज्यादा पूछता है, वह मुर्ख नहीं, वह जानना चाहता है।
मुर्ख तो वह है, जो सब जानने का नाटक करता है।
…
जो सब समझ के बैठा है, वह गिरने बाला है।
जो कभी संतुष्ट नहीं होता, वह विजय का माला पहनना है।
…
औरत गुलाब जैसी।
सुगंधित पंखुड़ियां के अंदर छुपी हुई हत्यारा कांटे ऐसी।
…
सुंदरता एक भयंकर रूप।
जो जीता, वह राजा; जो आत्मसमर्पण किया, वह बेवकूफ़।
हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला
में वो लहर हूँ जिसे किनारा न मिला
मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मैंने
मिला नहीं तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला
वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला
एहसास तो हुआ उसे मगर देर बहुत हो गयी
उसने जब ढूँढा तो निशान भी हमारा न मिला🍂