Skip to content

Me bhi nazaane kya

Title: Me bhi nazaane kya

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हमें सफलता से प्रम करना चाहिए || success thoughts

हमें सफलता से प्रेम करने की आवश्यकता है। हम सब सफलता हासिल तो करना चाहते है लेकिन दूसरों की सफलताओं से ईर्ष्या भी करते हैं। यह तो वही बात हुई कि हम सफल होने के बारे में, कामयाबी के विषय में केवल सोचते हैं कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। वास्तव में हम दूसरों की सफलताओं से प्रेरणा लेने की तुलना में जलन की भावना से ज्यादा पीड़ित रहते हैं। नियम है सफलता ही सफलता को आकर्षित करती है। इसके लिए हमें सफलता से प्रेम करने की जरूरत है। किसी को आगे बढ़ते देख खुश होना एक सफल और संतुष्ट व्यक्ति की पहचान होती है। एक सच्चा विजेता ही दूसरे विजेता को सम्मान दे सकता हैं। इंसान के रूप में हमें जीवन को सरल और सौहार्द्र के साथ व्यतीत करने की आवश्यकता है।

हमें स्वयं ही प्रयास करना होगा कोई और हमारी सहायता नहीं कर सकता। हमें खुद को विकसित करने की आवश्यकता है।



Yeh riston ke silsile

ये रिश्तों के सिलसिले

इतने अजीब क्यों हैं,

जो हिस्से नसीब में नहीं

वो दिल के करीब क्यों हैं,

ना जाने कैसे लोगों को

मिल जाती है उनकी चाहत,

आख़िर किस से पूछे

हम इतने बदनसीब क्यों हैं।

Title: Yeh riston ke silsile