Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Kush haseen raaston par
कुछ हसीन रास्तों पर,
जब हाथ पकड़ कर हम निकले थे,
तुम करीब होकर भी गुज़र गए,
मानों तड़पकर दम निकले थे,
अब क्या जिंदगी से गुज़ारिश करूं,
यादों में उसकी मय थोड़ी बाक़ी है,
कोई जहां शायद ऐसा भी होगा,
जहां वो वक्त अब भी बाक़ी है...
चल कर देखेंगे वहां एक रोज़ हम भी,
वो वही जिंदगी है, या साक़ी है,
देख ले साक़ी ज़रा फिर से मयखाने में,
सब ख़त्म हो गई या शराब थोड़ी बाक़ी है...
Title: Kush haseen raaston par
ARSAA

Arsaa ho gyaa ohnu vehkyaa nu
rabb agghe nalishh kar kar thakiyaan
jag de bherre rang vekhe ne
bherre rang vekh vekh raun akhiyaan