Skip to content

Screenshot_2022-10-03-12-56-13-05_6f8f7a6a69f2aa2976412416ecb84f7a-699d65eb

Title: Screenshot_2022-10-03-12-56-13-05_6f8f7a6a69f2aa2976412416ecb84f7a-699d65eb

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


RAAT BORRINDAN

Rojh  mai taare gin gin raat borrinda par chandre eh tare mukde hi nahi

Rojh mai taare gin gin raat borrinda
par chandre eh tare mukde hi nahi



अर्धांगिनी पर कविता

जो दुख में भी साथ देती है
जो मुश्किल हालत में साथ होती है
जो ना छोड़ती है साथ कभी
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।
 
जो खुदका घर छोड़ देती है
पति के घर को अपना समझती है
जो रिश्तों को बखूबी निभाती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।
 
जो आंख बंद कर पति पर विश्वास दिखाती है
तुम हर जंग जीतोगे भरोसा दिलाती है
जो सफलता की हकदार कहलाती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।
जो हर वचनों को निभाती है
जो सारा जनम पति की बनकर रहती है
जो हाथ पकड़कर चलती है
उसे ही अर्धांगिनी कहते है।
 
जो कभी पत्नि बन जाती है
तो कभी बहू बन जाती है
जो दिलाती है हक पिता बनने का
उसे ही अर्धांगिनी कहते हैं।

Title: अर्धांगिनी पर कविता