Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
जन्म दिन पर शायरी ग़ज़ल || Happy birthday Hindi gazal
क़ाश ऐसा भी एक काम करदे ख़ुदा,
आपका ये दिन ख़ुशियों से भरदे ख़ुदा
आपके मुँह से जो निकले सच हो जाए,
आपकी दुआ में ऐसा असर दे ख़ुदा
मेरी ज़िन्दग़ी से ज़्यादा आप क़ीमती हैं,
दुआ करते हैं आपको भी लंबी उम्र दे ख़ुदा
तुम्हारे जश्न का ख़ज़ाना कभी ख़ाली न हो,
आपको ख़ुशियाँ भी इस क़दर दे ख़ुदा
हमारी सदियों से ये है फ़रयाद कि आपको,
अच्छी नौक़री, अच्छा पति ख़ूबसूरत घर दे ख़ुदा
Title: जन्म दिन पर शायरी ग़ज़ल || Happy birthday Hindi gazal
love is life and life is everything || best life quote
” You don’t need the whole world to love you
if you’re fortunate to have the special one who is proud to love you”
Love is worship