me sochda da jihnu asal zindagi,
sameh ton pata chaleyaa
oh taan ik kalpana c
ਮੈਂ ਸੋਚਦਾ ਸਾਂ ਜਿਹਨੂੰ ਅਸਲ ਜ਼ਿੰਦਗੀ
ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਪਤਾ ਚੱਲਿਆ
ਓਹ ਤਾਂ ਇਕ ਕਲਪਣਾ ਸੀ
#Awaaz
me sochda da jihnu asal zindagi,
sameh ton pata chaleyaa
oh taan ik kalpana c
ਮੈਂ ਸੋਚਦਾ ਸਾਂ ਜਿਹਨੂੰ ਅਸਲ ਜ਼ਿੰਦਗੀ
ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਪਤਾ ਚੱਲਿਆ
ਓਹ ਤਾਂ ਇਕ ਕਲਪਣਾ ਸੀ
#Awaaz
दूरी हमारे प्यार की काबिलियत थोड़ी बया करेगी
बयां करेगी हमारी तड़प एक दूसरे
से इतना दूर रहने के बाद भी
बहुत ही तकदीर से मिला है तू
इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगी
भले ही मिलो दूर रहेंगे
लेकिन एक दूसरे से मिलकर रहेंगे
थोड़ा हँसेंगे थोड़ा रोयेंगे लड़ेंगे झगड़ेंगे
लेकिन एक दूसरे से दूर कभी नहीं होएंगे
दूरिया अक्सर गलत फेमिया बना देती ही दो दिलो में
वो गलत फेमिया अक्सर लड़ाई का रूप ले लेती है
पर लड़ाई कहाँ नहीं होती किस रिस्ते में नहीं होती
सब जगह होती है और उन लड़ाईयों को
सुलझाया जाता हैन उलझाया नहीं
ये सफर आसान नहीं लेकिन मंजिल खूबसूरत है।
और जो चल पड़े हैं संग हर मंजिल को पा लेना है
सुनो वादा करो की मंजिल आने से पहले रुख नहीं मोड़ोगे
इस चेहरे की मुस्कान की वजह तुम हो ,
जिंदगी को खुशहाल बनाने की वजह तुम हो
तुम्हे अंदाज़ा भी नहीं की तुम अगर पीछे हटे
तो क्या लेकर हटोगे अपने जिस्म के अलावा
जब दो दिल जुड़ते हैं तो बहुत कुछ जुड़ जाता है
सिर्फ दिल ही नहीं मैं यही हु और हमेशा रहूँगा
बस तुम साथ निभाना। ….