Skip to content

aasha shayari

Mar jayega || Sad Shayari

Mera to wajood khatm ho jayega, jis din tu mujhe chhod jayega,
Tera hath pakad kar zindagi jeene nikala hu,
Tu hath chhod na dena varna tera ye ashiq mar jayega…🙌🙏

मेरा तो वजूद खत्म हो जाएगा, जिस दिन तू मुझे छोड़ जाएगा,

तेरा हाथ पकड़ कर ज़िन्दगी जीने निकला हूँ,

तू हाथ छोड़ ना देना वरना तेरा ये आशिक मर जाएगा…🙌🙏

Ek aasha || hindi poetry || kavita

      एक आशा 

एक आशा की चाह है मुझे आजकल
एक आशा की चाह है मुझे आजकल
क्यों अब तरस रही हैं आंखें मेरी आजकल!!
गया वो ज़माना जब खुद पर हम इतराते थे होकर बे फ़िक्र
गया वो ज़माना जब खुद पर हम इतराते थे होकर बे फ़िक्र
नज़र मैं आते थे हम सबकी जैसे हो एक खिली दोपहर!!
अचानक ये क्या हुआ क्यों लग गयी हमें किसी की नज़र
ग़र्दिशों का अब तो एक मेला हैं जिसमे मुझे चलना अकेला हैं!!
खामोशियाँ अब इतनी बढ़ रही हैं आजकल
कुछ नया पाने की चाह हो रही है मुझे आजकल
वो हंसना हम बूल क्यों गए आजकल
एक ठहराव सा आ गया है ज़िन्दगी मैं आजकल
बस एक आशा की चाह हे मुझे आजकल!!

Sunee@zindagiterenaam.com