Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Jungle human poetry || वन्य जीव और संरक्षण

वन्य जीवों का पता लगाओ ,
सब मिलकर राष्ट्रीय “पशु ” बाघ बचाओ ।
जंगलो को कटने से बचायें ,
जंगल जा -जाकर बाघों का पता लगायें ।
अब पूरे भारत में चौदह सौ ग्यारह बाघ बचे हैं ,
उनमें से आधे तो अभी बच्चे हैं ।
उन्हें बचाने के खातिर जंगल न काटें ,
जगह -जगह पेड़ लगाने के लिए लोगों को बाटें ।
राष्ट्रीय पशु “बाघ” हम सब को बचना है ,
जंगलों को हरा-भरा और बनाना है ।                        रहता वन में और हमारे,
संग-साथ भी रहता है ।
यह गजराज तस्करों के,
ज़ालिम-ज़ुल्मों को सहता है ।।

समझदार है, सीधा भी है,
काम हमारे आता है ।
सरकस के कोड़े खाकर,
नूतन करतब दिखलाता है ।।

मूक प्राणियों पर हमको तो,
तरस बहुत ही आता है ।
इनकी देख दुर्दशा अपना,
सीना फटता जाता है ।।

वन्य जीव जितने भी हैं,
सबका अस्तित्व बचाना है,
जंगल के जीवों के ऊपर,
दया हमें दिखलाना है ।

वृक्ष अमूल्य धरोहर हैं,
इनकी रक्षा करना होगा ।
जीवन जीने की खातिर,
वन को जीवित रखना होगा ।।

तनिक-क्षणिक लालच को,
अपने मन से दूर भगाना है ।
धरती का सौन्दर्य धरा पर,
हमको वापिस लाना है ।।

Jungle human || वन्य जीव संरक्षण पर कविता

मूक प्राणियों पर हमको तो,

तरस बहुत ही आता है।

इनकी देख दुर्दशा अपना,

सीना फटता जाता है।।

वन्य जीव जितने भी हैं,

सबका अस्तित्व बचाना है,

जंगल के जीवों के ऊपर,

दया हमें दिखलाना है।

वृक्ष अमूल्य धरोहर हैं,

इनकी रक्षा करना होगा।

जीवन जीने की खातिर,

वन को जीवित रखना होगा।

तनिक-क्षणिक लालच को,

अपने मन से दूर भगाना है।

धरती का सौन्दर्य धरा पर,

हमको वापिस लाना है।।

Rare humans || विश्व वन्यजीव दिवस || hindi shayari 2 lines

विलुप्त हो रहे वन्यजीवों को बचाने के लिए इंसान को करनी होगी तपस्या,
वरना भविष्य में हर व्यक्ति के सामने खड़ी होगी बड़ी और विकट समस्या.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामना

Jeevan me koi kaam ashaa || विश्व वन्यजीव दिवस

 जीवन में कोई काम अच्छा करें,
वनों और वन्यजीवों की रक्षा करें.
वनों और वन्यजीवों को बचायें,
आपको और आपके परिवार को
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनायें.

Mohobat ho toh || Two Line Love Shayari

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,

चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो !

Hai ishq to asar bhi hoga || Two Line Love Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,

जितना है इधर उधर भी होगा ।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,

मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

Ek umeed mili thi || Hindi umeed shayari

एक 👍उम्मीद मिली थी 🤪तुम्हारे आने से🤔
अब शायद 🤔वो भी टूट गयी💔
वफ़ादारी👍 की आदत थी🤟 हमें🙏
अब 🤔शायद वो 🤔भी छुट गयी🔥🔥🔥

Meri duaao me shamil || Hindi dua shayari

मेरी 🤲दुवाओ मे शामिल 🤔तू कल भी था🤪 और कल भी रहेगा,👍
एक 🤔तू हमारा ना ❌हो सका, बस 🤔इसी बात का मलाल😬 रहेगा.😬😬