Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Mere charche || मेरे चर्चे
वो मेरे चर्चे गुफ्तगू के बहाने से सबसे करते हैं,
ये जान के भी हम इस बात से हर पल मरते हैं,
जिन अपनो को के लिए सीने में मोहब्बत थी,
उनके अब हम पास गुजरने से भी बहुत डरते हैं,
मुझे कैद करके कितना जीने दे सकोगे तुम भला,
देखो कितनी शिद्दत से हम मौत की दुआ पढ़ते हैं,
मेरी जान को गुनाहों से तौल कर क्या पा लोगे,
मेरे हर्फ़ के वजन से गुनाह अक्सर बदलते हैं ,
उर्दू का कोई शायर होता मैं लफ्ज़ संभाल लेता,
गोया अगर होते तो लफ्ज़ न गिरते, न इतना संभलते।
Title: Mere charche || मेरे चर्चे
Shehar tere vich shayar || Shayari from heart
Shehar tere vich shayar ghumda,
Ghumda bann akhar,
Shayad kidre diss jaawe,
Dua karyo bann fakar…..
