मैं हूँ मुहब्बत,और मेरे मिटने का सवाल ही नहीं❤️
मैं रेत पर लिखी हुई कहानी नहीं
जो लहरों से मिट जाऊँ
मैं बारिश नहीं
जो बरस के थम जाऊँ
मैं हवा नहीं
जो तुम्हारे पास से गुज़र जाऊँ
मैं चाँदनी नहीं
जो रात के बाद ढल जाऊँ
तुम तो वो परवाने हो,
जो जलता रहेगा पर उफ़ तक नहीं करेगा💔
मैं शमा नहीं हूँ
जो परवाने को जला दु
मैं वो रंग हूँ
जो तेरी रूह पर चढ़कर कभी न उतरे
मैं तो वो मुहब्बत हूँ
जो तेरी रग-रग में लहू बन कर गर्दिश करे
Mann ✍️❤️
Ke dil de ik ik panne te sajjna
Tera naam hi likhya mai❤
Ke Kive Tutt ke hasna a sajjna
Eh tera kolo hi sikhya mai..💔
ਕੇ ਦਿਲ ਦੇ ਇਕ ਇਕ ਪੰਨੇ ਤੇ ਸੱਜਣਾ
ਤੇਰਾ ਨਾਮ ਹੀ ਲਿਖਿਆ ਮੈ❤
ਕੇ ਕਿਵੇਂ ਟੁੱਟ ਕੇ ਹੱਸਣਾ ਏ ਸੱਜਣਾ
ਇਹ ਤੇਰੇ ਕੋਈ ਕੋਲੋ ਹੀ ਸਿੱਖਿਆ ਮੈ💔