Skip to content

IMG_20220826_014108-f93c39b8

Title: IMG_20220826_014108-f93c39b8

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


kisi ne asha kisi ne bura bataya || hindi kavita

किसी ने अच्छा,किसी ने बुरा बताया है

मेरे बारे जिसने जो सुना,वही सुनाया है

हम दोनो के दिन पर,टंगी है एक तख्ती

उसने सावधान, हमने खतरा लगाया है

हम जब जब बढ़े हैं,तो गिराया है उसने

वो जब जब गिरा, हमने हाथ बढ़ाया है

भैरव,मेरा कोहिनूर,ये पूछ रहा है हमसे

अरे क्यूं नाम के आगे,फ़कीर लगाया है

Title: kisi ne asha kisi ne bura bataya || hindi kavita


लगता है बड़े हो गए हम || sad but true lines || life hindi shayari

मायूसी से भरी सुबह्य
बैचैनी मैं शाम होगी
मुस्कुराना छोड़ कर इक गुम सूम सी जान होगी
आगे बढ़ने के चक्कर मैं कितना सारा छोड़ आए हम
अब तन्हा अच्छा लगता है लगता है बड़े हो गए हम।💯

Title: लगता है बड़े हो गए हम || sad but true lines || life hindi shayari