Tainu kardi haan pyaar,
Dilo kadd bhi ni hunda,
2 roohan da mel hoya,
Hun saath chhad bhi ni hunda….
Tainu kardi haan pyaar,
Dilo kadd bhi ni hunda,
2 roohan da mel hoya,
Hun saath chhad bhi ni hunda….
हर जंग ज़िंदगी की हमने खुद को मिटाकर लड़ी है,
हर बार हार को हँस कर गले लगाया है,
कभी परायों ने ज़ख़्म दिए, कभी अपनों ने रुलाया है,
क्या बताएँ आपको — हमने इस सफर में खुद को कितना खोया है।
हर बार हार को हँस कर गले लगाया है,
कभी परायों ने ज़ख़्म दिए, कभी अपनों ने रुलाया है,
क्या बताएँ आपको — हमने इस सफर में खुद को कितना खोया है।” target=”_blank” rel=”noopener noreferrer nofolllow external”>Translate Facebook Whatsapp
ऐ दोस्त तू मेरी धड़कन में बसा है
तेरी यारी से ही मैंने
लाइफ को पहचाना है.!!
वो बचपन के खेल बड़े ही सुहाने होते है
जब सच्चे यार ही अपने दीवाने होते है.!!
ए दोस्त तू इस जग में सबसे प्यारा है
तेरी दोस्ती से ही मेरी
जिंदगी में उजियारा है.!!
जो बर्बाद ना कर दे वो शौक कैसा
जो बर्बाद होकर भी
साथ ना दे वो दोस्त कैसा..!!
ये मेरे दिल का किस्सा
भी बड़ा अजीब है जो
दोस्त दिल के सबसे
करीब है वही हमसे दूर है..!