Skip to content

tarse jeevan || किसान कविता

बूँद बूँद को तरसे जीवन,
बूँद से तड़पा हर किसान
बूँद नही हैं कही यहाँ पर
गद्दी चढ़े बैठे हैवान.
बूँद मिली तो हो वरदान
बूँद से तरसा हैं किसान
बूँद नही तो इस बादल में
देश का डूबा है अभिमान
बूँद से प्यासा हर किसान
बूँद सरकारों का फरमान
बूँद की राजनीति पर देखों
डूब रहा है हर इंसान.

           तरुण चौधरी  

Title: tarse jeevan || किसान कविता

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari

आँखों से आँसू बहते हैं,

दिल में गम छा जाता है,

जब याद तुम्हारी आती है,

तब दुनिया से सब कुछ मिट जाता है।

Title: आँखों से आँसू बहते हैं || yaad hindi shayari


saiyalan ch phull

Tu sanu injh chahide jiwe || punjabi love image