Skip to content

PicsArt_01-17-12.20.33

  • by

Title: PicsArt_01-17-12.20.33

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…

हिम्मत भी है ताकत भी ओर हौसला भी
उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर जाऊंगा
देखेगी दुनिया भी इस अंजान चेहरे को
जब बाहों में समेटकर में चांद लेकर आऊंगा
मेरी मां के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी
और हाथो मेरे लिए में नूर होगा
हवाओं में भी खुशबू होगी और
पापा की नज़रों में गुरूर होगा
सुरूर होगा जब दुनिया अपनी सी लगेगी
जब दुनिया को मेरा भी शउर होगा
अपनी नज़रों में तालाब की आवाम भर लाऊंगा
हर शाम में लौट कर जब घर आऊंगा
हाथों में रोटी पकड़कर कहेगी, बेटा खा ले
मैं मुस्कुराकर दो निवाले उसे भी खिलाऊंगा
खैर, निकल पड़ा हूं अभी मंज़िल ढूंढने खुद ही
इंतेज़ार उस वक्त का है जब मै चांद समेट लाऊंगा...

Title: हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…


Tere sath jeena Chahta hu || love hindi shayari

Mare to lakho honge tujh par
Mein to tere sath jeena chahta hoon😇

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ😇

Title: Tere sath jeena Chahta hu || love hindi shayari