Skip to content

sad-punjabi-status-dard-shayari-images-love

  • by

Title: sad-punjabi-status-dard-shayari-images-love

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


प्यार ,रिश्ता और जिंदगी || pyar hindi

प्यार और रिश्ता दो अलग शब्द हैं लेकिन अगर एक साथ ये दो शब्द किसी के जिंदगी में मिल जाये तो समझो उसकी जिंदगी ज़न्नत में कटेगी।मेरा मानना हैं कि प्यार एक एहसास है जो वक़्त के साथ साथ चलती है पर रिश्ता वक़्त के साथ बदल जाती है । आज के लोग रिश्ता को ही प्यार समझ बैठते हैं और जब ये बदलता है तो वो अकेला अहसहाय महसूस करने लगते हैं । इसका कारण एक ये भी है कि वो जिंदगी का गोल्डन पीरियड वो उस शख्श को दे बैठते है जिन्होंने कभी सच मे प्यार नही किया । वो तो सिर्फ और सिर्फ रिश्ता निभाने के फिराक में था । इसकी मुख्य वजह है आज के इंटरनेट वाली दुनिया । कहने को तो इंटरनेट लोगो के करीब लाने का जरिया हैं पर मेरे नजर में तो ये करीब लाकर भी दिल के बीच दूरियां बढ़ाने का साधन है। आप एक उदाहरण से ही समझिये । आज के सोशल साइट पर कई लोगो को हज़ारो फ्रेंड होंगे।पर जब बात दिल से लाइक करने को होती है तो गिने चुने लोग ही (मेरे नजर में न के बराबर लोग) तुमको सच में लाइक करते होँगे। ज्यादातर लोग तुम्हारे फ़ोटो पर लाइक और कमेंट ये चलते करते होंगे ताकि तुम उसके फोटो को लाइक करो । अगर साधारण भाषा मे कहे तो ये लोग प्यार किसी और से कर रहे हैं तो रिश्ता किसी और से निभा रहे हैं । ये बनाबटी दुनिया हैं दोस्त । यंहा रिश्ते दिल से नही दिमाग से किये जाते है। आज कल के लोग इतने तेज हो गए हैं कि एक ही समय पर फ़ोन पर बात आपसे करते होंगे तो व्हाट्सएप किसी और से। जितना फ़ास्ट इंटरनेट होते जा रहा है उससे ज्यादा फ़ास्ट आज के लोग और उनकी सोच। मेरे हिसाब से जिंदगी चलने का नाम है जिस दिन रुक गए समझिये उस दिन मर गए ।इसलिए बस यूं ही समझिये जो आया था उसका किरदार इतना ही तक था और जो आएगा उसका भी किरदार कुछ न कुछ लिखा ही होगा । इन सब पर ही मैंने एक कविता लिखी हैं।
जिसे मैं अपना समझा था,वो किसी और का निकला ।
रिश्ते की बाते मुझसे करता था पर प्यार किसी और का निकला।
कसमे वादे मुझसे करता था पर निभाते वक़्त कोई और निकला
रोने में तो बहुत आंसू बहाये, पर आंसू भी घड़ियाल का निकला।।
ये ढोंग की दुनिया है दोस्त, खुद से प्यार करना सीखो
अकेले आये थे अकेले जाओगे,जिंदगी में खुशहाल रहना सीखो। !

धन्यवाद
लेखक :- ललन राज

Title: प्यार ,रिश्ता और जिंदगी || pyar hindi


Jado zikar Tera krda koi || Kavita love bhari punjabi

Jadon zikar tera karda koi
mere mukh te noor jeha aa janda
duniyaadaari nu sachi bhul
mere te tera saroor jeha chaah janda
tera cheta bann bdal mere
khiyaala ute bhoor jeha paa janda
kina aasaan hunda eh safar mera
je mere kolo tu door jeha na jaanda

ਜਦੋਂ ਜ਼ਿਕਰ ਤੇਰਾ ਕਰਦਾ ਕੋਈ,
ਮੇਰੇ ਮੁੱਖ ਤੇ ਨੂਰ ਜਿਹਾ ਆ ਜਾਂਦਾ,
ਦੁਨੀਆਦਾਰੀ ਨੂੰ ਸੱਚੀ ਭੁੱਲ,
ਮੇਰੇ ਤੇ ਤੇਰਾ ਸਰੂਰ ਜਿਹਾ ਛਾਅ ਜਾਂਦਾ,
ਤੇਰਾ ਚੇਤਾ ਬਣ ਬੱਦਲ ਮੇਰੇ,
ਖਿਆਲਾਂ ਉੱਤੇ ਭੂਰ ਜਿਹਾ ਪਾ ਜਾਂਦਾ,
ਕਿੰਨਾ ਅਸਾਨ ਹੁੰਦਾ ਇਹ ਸਫ਼ਰ ਮੇਰਾ,
ਜੇ ਮੇਰੇ ਕੋਲੋਂ ਤੂੰ ਦੂਰ ਜਿਹਾ ਨਾ ਜਾਂਦਾ

Title: Jado zikar Tera krda koi || Kavita love bhari punjabi