Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Attitude shayari punjabi || Yaara nu bhulaiye na
Jithe mildi naa rooh othe hath v milaayiye na
mile na jithe ijjat othe sir v jhukaiye na
jithe hundi kadar pyar di othe has ke jaan vaaridi
O eve kauli chatt pichhe lag yaara nu bhulaiye na
ਜਿੱਥੇ ਮਿਲਦੀ ਨਾ ਰੂਹ ਓਥੇ ਹੱਥ ਵੀ ਮਿਲਾਈਏ ਨਾ…
ਮਿਲੇ ਨਾ ਜਿੱਥੇ ਇੱਜ਼ਤ ਓਥੇ ਸਿਰ ਵੀ ਝੁਕਾਈਏ ਨਾ…
ਜਿੱਥੇ ਹੁੰਦੀ ਕਦਰ ਪਿਆਰ ਦੀ ਓਥੇ ਹੱਸ ਕੇ ਜਾਨ ਵਾਰੀਦੀ
ਓ ਐਵੇਂ ਕੌਲੀ ਚੱਟ ਪਿੱਛੇ ਲੱਗ ਯਾਰਾਂ ਨੂੰ ਭੁਲਾਈਏ ਨਾ…
ਸੁਖਮਨ ਸਵੈਚ✍
Title: Attitude shayari punjabi || Yaara nu bhulaiye na
दबी आवाज़ || bikhre hua shabad shayari in hindi
बिखरे हुए हैं शब्द मेरे, जैसे एक टूटा हुआ साज हूँ,
नि:शब्द हूँ मैं जैसे एक दबी आवाज़ हूँ ,
लिख रहा हूँ मैं अपना दर्द स्याही में,
जैसे कोई अनकही बात हूँ ,
लोगों ने करी है मेरी तारीफ़ें, जैसे मै उनके सर का ताज हूँ ,
नज़रें थी तेज मेरी इस कदर, जैसे मै बाज़ हूँ ,
बीता वो कल जिसमें मिले धोखे मुझे, आज बीता कल भी तरस खाता है मुझपे, जो मैं आज हूँ,
शांत हूँ मैं इन चालाकों के झुंड में, क्यूँकि मैं आने वाले तूफ़ान का आग़ाज़ हूँ ,
जो थे मेरे साथ जब अकेला था मैं, मैं आने वाले कल में भी उनके साथ हूँ ,
और जो सोचते थे कि गिरूँगा मैं लड़खड़ाते हुए ज़िंदगी में, उनके लिए एक बुरा ख़्वाब हूँ ,
सपनो को अपने मैं लेकर उडूँगा एक दिन,
जैसे हवा को चीरता हुआ जहाज़ हूँ ,
पर फ़िलहाल बिखरा हुआ शब्द हूँ, एक टूटा हुआ साज हूँ ।।